चलो कि फिर आज कुछ यूँ हो
हम हों तुम हो और थोड़ा जुनूँ हो |
ज़िन्दगी और मौत एक दूजे से भागी है बहुत
कुछ यूँ करो की दोनों एक दूजे से रू-ब-रु हों |
ज़िन्दगी के सफ़र में, मैं बातें करना भूल गया
आओ बैठो साथ ज़रा, कुछ देर गुफ्तगू हो |
मैंने शिकवे शिकायत तुम्हारे कभी सुने ही नहीं
पर छोडो उनकी बात भी, आज क्यूँ हो |
तेरे पहलू में गुज़र जाये ये रात-ए-खिज़ा
पर तेरा दामन है तो सुबह-ए-फिजा भी क्यूँ हो |
सुकून-ओ-दर्द की ज़िन्दगी से हूँ उकता सा गया
चलो कहीं ऐसी जगह के जहाँ न दर्द न सुकूँ हो |
चलो की फिर आज कुछ यूँ हो
हम हों तुम हो और थोड़ा जुनूँ हो |
वाह ...बहुत खूब ...बेहतरीन अभिव्यक्ति ।
जवाब देंहटाएंप्रेमिका ही तो जीवन को महकाती है ……………बेहद उम्दा भाव सौन्दर्य्।
जवाब देंहटाएंवाह कितना सुन्दर लिखा है आपने, कितनी सादगी, कितना प्यार भरा जवाब नहीं इस रचना का........ बहुत खूबसूरत.......
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया भास्कर जी ....
जवाब देंहटाएंप्रेमी-प्रेमिका के मध्य प्रेम संवाद का बड़ा ही खूबसूरत चित्र खींचा है| पढकर दिल खुश हो गया| बहुत बहुत शुभकामनाएं|
जवाब देंहटाएं