बुधवार, 3 नवंबर 2010

दूरियाँ

दूर दूर रह के कभी पास चले आओ,
जिसे हम भी गुनगुनाये ऐसा गीत कोई गाओ |
बीते पलों के पन्ने चलो साथ साथ खोलें,
हम अपनी बताएं तुम भी अपनी सुनाओ|
दूर-दूर रह के........

हम फातिया करें तुम भागवत कराओ |
हम आयतें पढ़ें तुम चालिसे गाओ |
धर्म, कौम को कुछ पीछे छोड़कर,
अबके हम ईदी बाँटें तुम भंडारे कराओ |
दूर-दूर रह के........

दूर-दूर रह के कुछ यूँ जलसे मनाओ,
हम नात गायें तुम फगुआ गुनगुनाओ |
चलो हमसफ़र अबके कुछ यूँ करें,
की हम सेवइयां पकाएं तुम गुझिया बनाओ |
दूर-दूर रह के........

सरहदों की जगह कोई गुल्स्तां बसाओ,
हम कांटे हटायें तुम फूल उगाओ |
हवाओं संग उड़ के मिलने आयें हम तुम,
हम पुरवाई संग आयें तुम पछुआ संग आओ |
दूर-दूर रह के कभी दूरियाँ मिटाओ,
जिस्म जुदा ही सही दिल से दिल तो मिलाओ |
दूर-दूर रह के........

दूर दूर रह के कभी पास चले आओ........

3 टिप्‍पणियां:

  1. अहसासों का बहुत अच्छा संयोजन है ॰॰॰॰॰॰ दिल को छूती हैं पंक्तियां ॰॰॰॰ आपकी रचना की तारीफ को शब्दों के धागों में पिरोना मेरे लिये संभव नहीं

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह, बहुत खूब...सुंदर रचना।

    आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  3. धन्यवाद..........महेंद्र जी आप को भी दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं

लोकप्रिय पोस्ट